फेसबुक के जरिए पुलिस ने रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार, पिछले काफी वक्त से था फरार - rape news
भोपाल। राजधानी पुलिस को रेप के आरोपी के पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी को फेसबुक के जरिए पकड़ा है. रेप का आरोपी फेसबुक का बड़ा शौकीन था और अधिकतर वो लड़कियों को फेसबुक के जरिए फंसाता था. इस पर पुलिस ने थाने की एक महिला की फेसबुक आईडी से आरोपी के साथ बातचीत शुरू कर दी और उसको मिलने के लिए पिपलानी थाना क्षेत्र बुलाया. जब आरोपी महिला से मिलने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. गौरतलब है कि आरोपी ने छह महीने पहले एक नाबालिग लड़की से फेसबुक पर बातचीत शुरू की थी और बाद में रेप की वारदात के अंजाम दिया था.