CDS General Bipin Rawat: BJP प्रदेश कार्यालय में सीडीएस को श्रद्धांजलि अर्पित, वी.डी शर्मा ने कही अनोखी बात... - vd sharma
भोपाल। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनके साथ हमारे सभी सैनिक जो शहीद हुए हैं, उन सबको बीजेपी के द्वारा श्रद्धा-सुमन अर्पित (pay tribute) किया गया. भाजपा कार्यालय पर आज एक कार्यक्रम आयोजित कर जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को श्रद्धांजलि दी गई. इसी क्रम में नेताओं ने उनके निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेना को सक्षम बनाया है और उसी का परिणाम था कि देश के पहले सीडीएस के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान जवाब देने का काम किया.