महाशिवरात्रि पर निकाली गई भोलेनाथ की बारात, बड़ी संख्या में भक्त बने बाराती - Bholenath's procession
भोपाल। महाशिवरात्रि पर हर साल की तरह इस बार भी बटेश्वर मंदिर से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई. मंदिर करीब 400 साल से भी ज्यादा पुराना है और यहां पर स्वयंभू शिवलिंग स्थापित है. बारात के निकलने से पहले भगवान भोलेनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. उसके बाद कलेक्टर पूजा-अर्चना करते हैं और आरती के बाद बारात की औपचारिक रवानगी होती है, जिसमें भोलेनाथ के जयकारों के साथ श्रद्धालु आगे बढ़ते हैं.