'आपकी सरकार आपके द्वार' के तहत आंगनबाड़ी-शालाओं, राशन दुकानों का किया निरीक्षण - राशन दुकान
बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के लिए एक टीम गठित की है. जिसने निवाली विकास खंड के मंसूर गांव में सरकारी क्रियाकलापों की जानकारी ली, साथ ही क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र व शालाओं तथा राशन दुकान का भी निरीक्षण की. वहीं जनपद मुख्यालय पर आम सभा को संबोधित कर शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी.