बड़वाह CISF जवानों ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत निकाली साइकिल रैली, लोगों को किया जागरूक - Barwah CISF
खरगोन। बड़वाह स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (CISF) के DIG हेमराज गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को साइकिल रैली निकाली गई. ये रैली फिट इंडिया मूवमेंट के तहत निकाली गई, जिसके जरिए लोगों को स्वस्थ रहने और कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुक किया गया. करीब 10 किलोमीटर की इस साइकिल रैली में CISF के DIG ने लोगों से कोविड की गाइडलान का पालन करने की अपील की.