भोपाल में हथियारों से लैस बदमाश पहुंचे युवक पर हमला करने, CCTV कैमरा देख हुए फरार
भोपाल के शाहपुरा इलाके में हथियारों से लैस बदमाशों ने एक घर पर हमला बोल दिया. बदमाश एक कार में आए और आदित्य व्यास के घर में घुसने की कोशिश करने लगे. जैसे ही बदमाशों ने घर के बाहर CCTV कैमरा देखा, तो वे मौके से फरार हो गए. हालांकि, उनकी तस्वीरें CCTV में कैद हो गई हैं. शाहपुरा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. अब CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.