नरसिंहपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस - सशस्त्र सेना झंडा दिवस
नरसिंहपुर। राष्ट्र के गौरव और सैनिकों के सम्मान का प्रतीक सशस्त्र सेना झंडा दिवस को आज पूरा देश मना कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. वही नरसिंहपुर जिले में भी आज जिला सैन्य अधिकारी और जिले के पूर्व सेना के जवानों ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शासकीय कार्यालयों में और सार्वजनिक स्थल पर पहुंचकर लोगों को फ्लैग लगाया और साथ ही जिले के अपर कलेक्टर, जिला मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार कार्यालय में जाकर प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को फ्लैग लगाकर राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से राष्ट्र सेवा करने का संकल्प दिलाया.