वेब सीरीज 'तांडव' के विरोध में अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन - एसडीएम जेपी गुप्ता
शिवपुरी। देशभर में वेब सीरीज 'तांडव' का विरोध जारी है, हिंदू धर्म की भावनाएं भड़काने के आरोप में तमाम हिन्दू संगठन इसका विरोध कर रहे है. इसी के तहत विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शिवपुरी जिले के पोहरी में जय स्तंभ चौराहे पर वेब सीरीज "तांडव" के अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करने के बाद तहसील कार्यालय पोहरी पर पहुंचकर राज्यपाल के नाम एसडीएम जेपी गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से वेब सीरीज के प्रसारण पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाने की मांग की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वेब सीरीज के निर्माता पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया जाए.