कंटेनर और ट्रक की भिड़ंत, दोनों वाहनों में फंसे 5 लोग, एक की मौत - भिड़ंत
बुरहानपुर। निम्बोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर ग्राम दहीनाला के पास कंटेनर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों वाहनों में बैठे 5 लोग फंस गए. हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने सभी लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी की भी मदद ली गई. हालांकि इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.