सड़क पर टहलता दिखा बाघ, राहगीर ने बनाया वीडियो - Tiger seen in Umaria
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व पार्क के बाहर देर रात एक बाघ सड़क पर टहलता दिखा, वहीं सड़क से गुजर रहे एक शख्स ने बाघ का वीडियो अपने कैमरे में कैद किया.जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व बाघों की संख्या 124 के लगभग है, वहीं देर रात पार्क एरिया से गुजरने वाले राहगीरों को बाघ दर्शन होना बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के लिए आम बात है, मंगलवार की देर रात कार से गुजर रहे एक राहगीर को भद्रशीला के पास मेल टाइगर दिखा, वहीं बाघ को देखकर राहगीर रोमांचित दिखे.