बेजुबान जानवर ने दिखाई संवेदना - लखनादौन विकासखंड
सिवनी। लखनादौन विकासखंड की ग्राम पंचायत आदेगांव के बजरंग चौक में एक वाहन ने बेजुबान जानवर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. रोड के बीचों-बीच पड़ा होने के चलते लोगों ने उसके आस-पास पत्थर रख दिए, जिससे कोई और वाहन उसे न कुचले, वहां एक कुत्ते का बच्चा तब से बना हुआ था, जब से उस कुत्ते की मौत हुई थी. वहां एक जानवर अपनी ही बिरादरी के जानवर की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है.