65वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पहुंचे कांग्रेस विधायक, कहा- सरकार को युवाओं की चिंता
ग्वालियर। शहर के पदमाराजे कन्या विद्यालय ने मध्यप्रदेश 65वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रवीण पाठक उपस्थित रहे, इस प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन से अधिक शहरों से आये स्कूल के छात्रों ने भाग लिया. इस मौके पर विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि कमलनाथ सरकार युवाओं की चिंता करने वाली सरकार है.