मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 3 वर्षीय बाघिन को छोड़ा - tigress in hoshangabad

By

Published : Jun 2, 2021, 9:37 PM IST

होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक 3 वर्षीय बाघिन को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाकर सघन वन क्षेत्र में मुक्त किया गया. इस बाघिन को गत वर्ष संजय टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू किया गया था. दो दिन पहले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का 6 सदस्यीय दल बांधवगढ़ पहुंचा. अगले दिन उसे वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा बेहोश कर उसके गले में रेडियो कॉलर लगाई गई और बाघिन को पिंजरे में रखकर रातों रात सतपुडा टाइगर रिजर्व की ओर रवाना किया गया. लगभग 12 घंटे की यात्रा के बाद क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति, सहायक संचालक सुहागपूर, पिपरिया, वन्य प्राणी चिकित्सक और अन्य अमले की उपस्थिति में बाघिन का पिंजरा खोला गया. पिंजरा खोलते ही बाघिन पलभर में ही जंगल में चली गई. अब इस बाघिन की मॉनीटरिंग उसके गले में लगी कॉलर के द्वारा प्राप्त सिग्नल के माध्यम से चौबीसों घंटे की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details