आग लगने से जिंदा जले दो ट्रकों के ड्राइवर, 3 लोग झुलसे - सिवनी न्यूज
सिवनी। जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 7 पर छपारा और गणेशगंज के बीच बंजारी मंदिर के पास नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को क्रॉस करते हुए, दूसरे साइट पहुंच गया. जहां पर जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक से जाकर भिड़ गया. टक्कर इतनी तेज थी कि, दोनों ट्रकों के सामने का हिस्सा बहुत ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और अचानक दोनों ट्रक में आग लग गई. जिससे मौके पर ही दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की जिंदा जलने से मौत हो गई है, दोनों ट्रकों में सवार कुल 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड को बुलाया, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.
Last Updated : Aug 13, 2020, 5:44 PM IST