सिंगरौली में मनाई गई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, प्लास्टिक मुक्त भारत का लिया गया संकल्प - सिंगल यूज पॉलिथीन
सिंगरौली। शहर स्थिति अटल बिहारी सामुदायिक भवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गयी. इस दौरान महापौर प्रेमवती खैरवार ने बापू को श्रद्धांजलि दी और मौजूद लोगों को बापू के अहिंसा और सत्य के विचारों को याद किया. वहीं रैली निकालकर लोगों से सिंगल यूज पॉलिथीन के प्रयोग को बंद करने की अपील की गई.