धार के होटल में युवती का बवाल, शिवराज के इस मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप, वीडियो वायरल - महिला और रिसोर्ट कर्मचारियों में बहस
भोपाल। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है (woman video viral), जिसमें एक लड़की प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर रेपिस्ट होने का आरोप लगा रही है. ( woman said minster rajyavardhan rapist). यह वीडियो बदनावर के होटल प्राची श्री रिसोर्ट का है. जहां यह लड़की बगैर होटल मेनेजर की सहमति से होटल मे रुक गई थी. जब इस पर होटल प्रबंधक ने आपत्ति ली तो उसने बहस शुरू कर दी और वहां पर मौजूद लोगों पर बिफर पड़ी. इतना ही नहीं दत्तीगांव से अपने संबंधों का हवाला देने लगी. उसने मंत्री को यहां तक कह दिया की "वह मंत्री होगा तुम्हारे लिए, वह रेपिस्ट है". इतना सुनते ही एक मंत्री समर्थक उस लड़की को दत्तीगांव के बारे में अपमानजनक शब्द बोलने पर आपत्ति जताई, जिस पर लड़की ने अपने मोबाइल से कुछ दिखाया, तब उस कार्यकर्ता की बोलती बंद हो गई. वायरल वीडियो में लड़की ने कहा कि "राजवर्धन कहां है, उसको बर्बाद करने ही आए हैं". वहीं होटल में रुकने पर आईडी मांगने पर महिला और वहां मौजूद लोगों में विवाद हो रहा था, जिस पर महिला मलिक को भेजने की बात कहती हुई नजर आ रही है. महिला ने वीडियो में यहां तक बोला कि 'इस बार राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को टिकट नहीं मिलने वाला, वो मंत्री महोदय महिला के साथ मौजूद शख्स के पैर छुएगा और मेरे भी'. महिला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST