श्योपुर में आकाशीय बिजली गिरने से गेंहू की फसल में लगी आग, 100 बीघा से अधिक फसल जली
श्योपुर।जिले के भीलवाड़ा और गोयडा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से फसल जलकर नष्ट हो गई. शाम को तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से खेतों के बीच में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गई. करीब 20 किसानों की 100 से ज्यादा बीघा की गेहूं की फसल जलकर मिट्टी में मिल गई. मौके पर दमकल की टीम भी पहुंची, लेकिन आग इतनी फैल गई थी कि आग बुझाना मुश्किल हो गया. आग हवा के साथ इतनी तेज बढ़ रही थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं, खेत पर मौजूद किसान सोनू मीणा के भी बिजली गिरने से पैर में और शरीर में चोटें आई है. सोनू मीणा ने बताया कि ''मेरे साथ मेरी बहन खेत पर जानवर के लिए चारा लेने गए थे. अचानक तेज हवा के साथ बिजली गरजने की आवाज आई और मेरे पैर में झटका लगा, जिससे पैर में चोट आ गई''