सांसद साक्षी महाराज पहुंचे मां बगलामुखी के दर पर, भारत जोड़ो यात्रा पर दिया बड़ा बयान - भारत जोड़ो यात्रा पर साक्षी महाराज का बयान
आगर मालवा। यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज सोमवार को नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन पूजन किए(sakshi maharaj reach maa baglamukhi temple). इसके साथ ही मन्दिर परिसर में विशेष हवन अनुष्ठान भी किया. इस दौरान साक्षी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है(sakshi maharaj statement on bharat jodo yatra). उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि, "जिनके परिवार को देश तोड़ने का श्रेय जाता है वह देश जोड़ने की बात करते हैं. कहीं मोदी के भय से भयाक्रांत होकर के राहुल गांधी ने तो यह निर्णय नहीं लिया और वे पैदल-पैदल घूम रहे हैं. भारत को जोड़ने की बात बीजेपी करती है." उन्होंने राहुल गांधी के महाकाल दर्शन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, "राहुल गांधी महाकाल में दर्शन करने आएंगे तो वह केवल नाटक होगा. महाकाल सर्वज्ञ है वे स्वयं उन्हें सटीक जवाब देंगे."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST