मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीहोर में तालिबानी सजा

ETV Bharat / videos

Sehore Viral Video: सीहोर में तालिबानी सजा, विक्षिप्त युवक को चोर समझकर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल - villagers beaten Deranged man as thief

By

Published : Jul 22, 2023, 10:27 PM IST

सीहोर।जिला मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम ढाबला राय में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पीटा. बाद में ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इछावर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, बीती शुक्रवार रात एक व्यक्ति को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे गाल पर थप्पड़ और लात भी मारी. इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि ''जिस व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझकर पुलिस के हवाले किया है वह एक विक्षिप्त युवक है और अपने रहने का मूल निवास अलग-अलग बता रहा है.'' थाना प्रभारी ने बताया कि ''वीडियो वायरल होने के मामले में उन्हें जानकारी नहीं है. अभी उस संदिग्ध को उन्होंने देखा नहीं है, लेकिन थाने के स्टाफ ने उन्हें बताया है कि यह संदिग्ध व्यक्ति विक्षिप्त है और बार-बार खुद को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details