मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में काली नागिन ने पेट से उगला चूहा

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में काली नागिन ने उगला चूहा, देखिए रेस्क्यू का खौफनाक VIDEO - शिवपुरी में काली नागिन का वीडियो देखें

By

Published : Apr 27, 2023, 3:49 PM IST

शिवपुरी।जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के मगरोनी नगर में एक काली नागिन द्वारा मृत चूहे को उगलने का वीडियो सामने आया है. फॉरेस्ट नाका के गिर्राज कुशवाहा के घर में 5 फीट लंबी काली नागिन देखी गई. गिर्राज कुशवाहा और उनके परिजनो में भगदड़ मच गई. नागिन के घर में घुसने की सूचना पड़ोसियों को दी गई. मौके पर मौजूद पड़ोसियों द्वारा तत्काल सर्प मित्र सलमान पठान को बुलाया गया. करीब रात 12 बजे नागिन का रेस्क्यू किया गया. बड़े अचंभे की बात थी कि इस नागिन ने चूहे का शिकार कर लिया,  इसके बाद नागिन ने मृत चूहे को उगल दिया. सर्प मित्र ने नागिन का रेस्क्यू कर उसको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details