Bhagwant Mann in Sidhi: भाजपा-कांग्रेस पर गरजे पंजाब के CM भगवंत मान, बोले-पहले गोरे अंग्रेजों ने देश लूटा और अब काले अंग्रेज लूट रहे - Bhagwant Mann called Modi catchphrase
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 11, 2023, 8:23 AM IST
|Updated : Oct 11, 2023, 10:18 AM IST
सीधी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को सीधे जिले दौरे पर रहे. उन्होंने चुरहट विधानसभा के रामपुर नैकिन नगर पंचायत में एक विशाल रैली में शिरकत की. आम आदमी पार्टी के चुरहट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनेन्द्र मिश्रा राजन के समर्थन में उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा. भगवंत मान ने कहा ''लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर 17 नवंबर को सारे काम छोड़कर अपना मत दें और इन्हें विजय श्री दिलाएं.'' साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को जुमलेबाज कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ''वह अक्सर जुमला ही बोलते हैं, हमें तो यह भी शक है कि क्या वे सच में चाय बेचते भी थे या नहीं. क्या उन्हें चाय बनानी आती भी है.'' भगवंत मान ने भाजपा और कांग्रेस को लूटने वाले अंग्रेज कहकर भी संबोधित कर दिया. उन्होंने कहा कि ''अंग्रेजों ने 70 साल तक हमें लूटा था लेकिन यह पांच-पांच साल तक लूटते हैं. पहले वे गोरे थे अब यह काले अंग्रेज आ गए हैं.'' वहीं मनी कथित लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि ''केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल वहां करती है जहां "जनता उनका समर्थन नहीं करती है.'' उन्होंने दावा किया, संजय सिंह मोदी-अडानी को भाई-भाई कहते थे जो केंद्र सरकार को पसंद नहीं था.