Shivpuri: पत्नी मायके से नहीं लौटी, पति ने कर लिया सुसाइड - शिवपुरी में पत्नी की दूशरी शादी युवक की आत्महत्या
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक की पत्नी मायके जाने के बाद वापस ससुराल नहीं आ रही थी, जिससे युवक तनाव में रह रहा था. मंगलवार की शाम युवक ने अपनी पत्नी से बात करने के लिए सास के मोबाइल पर फोन लगाया तो सास और दामाद के बीच मोबाइल पर ही झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साई सास ने मोबाइल पर ही दामाद से कह दिया कि वह अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह करा देगी. पत्नी की दूसरी जगह शादी करने की बात से तनाव में आए पति ने आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बैराड़ थाना प्रभारी टीआई नवीन यादव ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों के बयानों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST