मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, जानें क्या है पूरा मामला - Madhya Pradesh News In Hindi

By

Published : May 16, 2023, 10:59 PM IST

शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के ग्राम सेमरी निवासी ग्रामीण अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से हताश हो चुके हैं. ग्रामीणों को गांव में पीने के लिए पानी, खाने के लिए राशन के लाले पड़े हुए हैं. एक माह से लगातार जनसुनवाई में पहुंचकर अधिकारियों से मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की मिन्नत कर रहे हैं, परंतु कहीं कोई सुनवाई नहीं हाे रही. इससे परेशान ग्रामीणों ने कोलारस में जगतपुर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि आधा सैंकड़ा से अधिक परिवारों को पिछले छह माह से उचित मूल्य का राशन नहीं दिया गया है. इस मामले में कई बार कोलारस की फूड इंस्पेक्टर खुशबू शुक्ला से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ. इसी क्रम में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के पास भी गए थे, उन्होंने भी सलाह दी है कि दो महीने का राशन ही ले लो. वहीं, चक्का जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम माेतीलाल ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और आश्वस्त किया कि वह कंट्रोल के संचालक पर रिकवरी निकलवा कर उनका राशन दिलवाएंगे. इसके बाद ग्रामीण अपने गांव के लिए रवाना हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details