MP Shivpuri : बेटों की प्रताड़ना से परेशान होकर वृद्धा ने की आत्महत्या - Madhya Pradesh News
शिवपुरी।जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम संकेश्वर निवासी एक वृद्धा ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वृद्धा अपने बेटों की प्रताड़ना से परेशान थी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. इस मामले में रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने महिला को मानसिक रूप से बीमार करार दिया है. वहीं ग्रामीण बताते हैं कि महिला मानसिक रूप से बीमार नहीं थी. बता दें कि महिला की मौत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए. प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद बच्चे मां को घर तो ले गए, लेकिन वहां भी मां पर प्रताड़ना का दौर पूर्ववत जारी रहा. यही कारण रहा कि वृद्ध महिला ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली है. इस पूरे मामले में जब कोलारस एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन तो उठाया, लेकिन महिला के बारे में जानकारी नहीं दी और फोन को काट दिया.