शिवपुरी में मथुरा से आए शिकारियों ने बंदर को पकड़ा, कई दिनों से मचा रखा था आंतक VIDEO - शिवपुरी में बंदर को वन विभाग ने पकड़ा
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के जौराई गांव में दहशत फैलाने वाले बंदर को वन विभाग ने पकड़ लिया है. इस बंदर ने 4-5 दिनों में ही करीब 12 से 15 लोगों पर हमला किया था. वन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा से बुलाई गई शिकारियों की टीम ने बंदर को जाल में फंसा लिया. (Shivpuri Monkey Caught) जैसे ही वन विभाग की टीम ने उत्पाती बंदर को पकड़ा तो, इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. वन विभाग के डिप्टी रेंजर अशोक कुमार बंसल ने बताया कि बैराड़ सब रेंज के जौराई गांव में बंदरों ने पिछले 4-5 दिनों से आतंक फैला रखा था. इस बंदर के हमले से गंभीर रूप से घायल एक महिला को इलाज के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गया है, जहां महिला का उपचार अभी भी जारी है. बंदर के हमले से ग्रामीण काफी भयभीत और सहमे हुए थे. डिप्टी रेंजर ने बताया कि पकड़े गए उत्पाती बंदर और इसके साथ ही पकड़े गए अन्य बंदरों को गांव से दूर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST