शिवपुरी में सहकारी बैंक घोटाले के आरोपियों के खिलाफ बैंककर्मियों का प्रदर्शन, देखें अनोखा नुक्कड़ नाटक - शिवपुरी सहकारी बैंक घोटला
शिवपुरी। कोलारस सहकारी बैंक घोटले के मुख्य आरोपी राकेश पराशर के खिलाफ जिले भर से आए सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने कस्बे में एक रैली निकालकर, प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती दी. जिसमें बैंक घोटले (Shivpuri Cooperative Bank Scam)को किस तरह अंजाम दिया, उसका पूरा चित्र नुक्कड़ नाटक के जरिए दिखाया गया. केन्द्रीय सहकारी बैंक के जीएम अरस्तु प्रभाकर ने बताया कि राकेश पराशर के परिवार के सदस्यों ने बैंक के करोड़ों रुपए का गबन किया और बैंक के उन रुपयों से उसने अपनी जीवनशैली बदल ली. इससे आम जनता का बैंक से भरोसा उठ गया और बैंक की छवि धूमिल हुई है. ऐसी स्थिति में आमजन को जागरूक करने और बैंक की विश्वनीयता बरकरार रखने के लिए जिलेभर से बैंक कर्मचारियों को कोलारस बुलाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST