Shivpur News: आगरा-मुंबई हाईवे पर सरसों से भरा ट्रक धूं-धूं कर जला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में ट्रक में आग लगी
शिवपुरी।जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई हाईवे पर रविवार दोपहर चलते ट्रक में अचानक से भीषण आग लग गई. ट्रक के नीचे से आग की लपटें उठती देख ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. सुभाषपुरा थाना प्रभारी सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि "थाना क्षेत्र के मुड़खेड़ा टोल टैक्स के पास साकरा पुल पर सरसों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक ड्राइवर नासिर खान ने घटना की रिपोर्ट सुभाषपुरा थाने में दर्ज कराई है. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह ब्यावर से सरसों भरकर मुरैना जा रहा था. तभी ट्रक में नीचे से अचानक से आग की लपटें उठने लगी. ट्रक में आग लगती देख उन्होंने ट्रक रोककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने अचानक से विकराल रूप धारण कर लिया. आगजनी की इस घटना में ट्रांसपोर्टर सहित व्यापारी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. ट्रक में आग कैसे लगी फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने ड्राइवर की रिपोर्ट पर से आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.