मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीहोर के अक्षय वर्मा को 817वीं रैंक

ETV Bharat / videos

UPSC Result 2023: किसान का बेटा बनेगा IAS, परीक्षा में हासिल की 817वीं रैंक

By

Published : May 24, 2023, 1:53 PM IST

सीहोर। ग्राम गोलू खेड़ी के रहने वाले अक्षय वर्मा ने UPSC के परीक्षा परिणाम में 817वीं रैंक हासिल की है. अक्षय वर्मा के चयन के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है और वर्मा का परिवार भी काफी प्रसन्न है. UPSC में चयन होने के बाद अक्षय वर्मा ने बताया कि ''उनके पिता राकेश वर्मा खेती किसानी करते हैं. उसने अपने स्तर पर कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई की. साथ ही कुछ समय दिल्ली में भी कोचिंग की. यूपीएससी की परीक्षा उसने पहली बार ही दी थी और पहली बार में ही उसका चयन हो गया है.'' अक्षय वर्मा ने बताया कि ''ग्राम गोलू खेड़ी में रहते हुए उन्होंने आरंभ से ही पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया और उसका हमेशा से ही बड़ी से बड़ी परीक्षा को उत्तीर्ण करना लक्ष्य रहा है.'' अक्षय ने ऑनलाइन पढ़ाई भी की और अपने स्तर पर किताबों का चयन कर खुद भी ज्ञान वर्धन किताबों का अध्ययन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details