शिवपुरी में स्कूटी सवार को बाइक ने मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो - शिवपुरी एक्सीडेंट न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 14, 2024, 3:21 PM IST
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के राई रोड के सामने एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए राहगीरों की मदद से कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. फिर जिला अस्पताल ने घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार शाम लगभग 6 बजे की है, जहां कोलारस नगर राई रोड के सामने संचलित धुलाई सेंटर के पास एक स्कूटी सवार अपनी साइड लेने के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान जगतपुर तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक के चालक ने स्कूटी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी चालक दिलीप दोहरे के सिर में गंभीर चोट आई है. वहीं पूरनखेड़ी के रहने वाले दो बाइक सवारों को मामूली चोट आईं है. घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.