मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सतना में पटवारी के रिश्वत लेते का वीडियो वायरल

ETV Bharat / videos

सतना में पटवारी के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, SDM ने किया निलंबित - एसडीएम आरएन खरे

By

Published : May 9, 2023, 1:07 PM IST

सतना।जिले के कोटर तहसील के अंतर्गत रजवार पटवारी राजवा बंसल के द्वारा किसान से रिश्वत की मांग की गई थी. बता दें कि रजरबार गांव का एक किसान परिवार जिसके मुखिया की मृत्यु हो गई थी, किसान द्वारा जमीन का नामांतरण करने का आवेदन किया गया था. पटवारी ने नामांतरण करने के लिए रिश्वत मांगी थी. काम न होने पर किसान मजबूर होकर रिश्वत देने तहसील कार्यालय पहुंचा और रिश्वत की रकम देते हुए पटवारी का वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया में इसे वायरल भी कर दिया. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं इस मामले को एसडीएम ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है. इस बारे में एसडीएम आरएन खरे ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में पटवारी रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है. ऐसे में प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही हैं, जिसके चलते पटवारी रजवा बंसल को निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details