रीवा पुलिस को मिला हाईटेक ड्रोन, अब रात में नहीं बचेंगे क्रिमिनल, जाने कितनी है इसकी रेंज
रीवा। पुलिस मुख्यालय की ओर से रीवा पुलिस को हाईटेक ड्रोन कैमरे की सौगात दी गई है. यह हाईटेक ड्रोन कैमरा हाईडेफिनेशन और नाइटविजन कैमरे से लैस है. जिससे पुलिस की टीम दिन और रात को शहर में होने वाली गतिविधियों पर निगरानी रख सकेगी. (Rewa Police Drone) इस हाईटेक ड्रोन कैमरे की कीमत 35 लाख रुपए है. इस ड्रोन कैमरे से रीवा पुलिस को 5 किलोमीटर के शहरी क्षेत्र की निगरानी रखने में मदद मिलेगी. साथ ही रैली व बलवे जैसी स्थिति में भी यह ड्रोन पुलिस के लिए बेहद कारगर साबित होने वाला है. एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग के लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग जिस प्रकार किया जा रहा है उसी क्रम में ड्रोन कैमरे की मदद से विभिन्न जुलूस और धरना प्रदर्शन के साथ साथ ट्रैफिक की व्यवस्थाओं में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है. उसी क्रम में आज ड्रोन कैमरे को उड़ाकर उसका डेमो किया गया है. इसके अलावा ड्रोन की मदद से ट्राफिक की जानकारी प्राप्त होगी जिसके बाद जाम खुलवाने के जल्द प्रयास किए जा सकेंगे. वहीं शहर भर में लगे अधिकांश खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस अधीक्षक ने जल्द सुधरवाने की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST