आगर मालवा में भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने महिलाओं से बातचीत कर सुनी उनकी समस्या - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आगर मालवा पहुंची
आगर मालवा। शुक्रवार 2 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आगर मालवा जिले में प्रवेश कर गई. यात्रा उज्जैन रोड स्थित सातमोरी से आगर मालवा में दाखिल हुई. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. इसके बाद यात्रा पैदल चलते हुए तनोडिया के पास सुमरा खेड़ी जोड़ पर पहुंची (Bharat Jodo Yatra reach Agar Malwa). इस दौरान राहुल ने महिलाओं से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना. इस यात्रा के लिए यहां कैंप लगाया गया है, जहां बिना वेरीफाइड पास के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. साथ ही कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST