मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पीएम मोदी का भाषण सुनती हूं

ETV Bharat / videos

प्रियंका गांधी बोलीं- 'सुबह उठकर पीएम मोदी का भाषण सुनती हूं', क्योंकि मुझे... वो एहसान नहीं कर रहे, जनता किसे माने सच्चा - mp assembly election 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 4:31 PM IST

धार। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज गुरुवार को मध्य प्रदेश के धार दौरे पर रहीं. जिले के मोहनखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा (Priyanka on Modi). उन्होंने कहा कि ''वह पीएम मोदी का भाषण सुनती हैं. आज सुबह भी उठकर मैंने मोदी का भाषण देखा. हैरानी की बात है कि जो हम कहते हैं वहीं पीएम मोदी कहते हैं.'' प्रियंका गांधी ने कहा कि ''हम कहते हैं कि हमारी सरकारों ने विकास के काम किए, मोदी कहते हैं कि हमारी सरकार ने विकास कार्य किए. 

हम कहते हैं हमने रोजगार दिए वह कहते हैं हमने रोजगार दिलाए हैं. हम कहते हैं कि उन्होंने घोटाले किए, वह कहते हैं हमने घोटाले किए. ऐसे में जनता को कैसे पता चलेगा कि सच कौन बोल रहा है. पिछले 18 सालों में 18 हजार युवाओं ने आत्महत्या की है.'' प्रियंका ने कहा कि जब मैं यहां आ रही थी तब मैंने कुछ नौजवानों से पूछा इस बार चुनाव का भविष्य का क्या लगता है. तो उन्होंने कहा कि इस बार राजा जा रहा है. इस बार हमारा वोट रोजगार के लिए डलेगा. 

Must Read: प्रियंका गांधी ने पूछा - "MP में रिकॉर्डतोड़ घोटाले, इन घोटालेबाजों के घर क्यों नहीं पहुंची ED, केवल विपक्षी नेता ही निशाने पर"

युवाओं से निवेदन करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि ''आप किसी की बातों में न आए, यहां तक की मेरी बातों में भी न आएं. सच्चाई और अपने अनुभव में पड़िए. अपने विवेक से सोचिए और फैसला करिए कि किसे आपको वोट देना चाहिए किसकी सरकार बनाना चाहिए.'' (Priyanka Gandhi listen to Modi Speech.) प्रियंका ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर हमने समर्थन किया मगर पता चला कि ये 10 वर्षों तक लागू नहीं हो पाएगा. फिर ऐसे में ये किस किस्म का अधिकार है, पीएम कोई एहसान नहीं कर रहे. 

Must Read: प्रियंका गांधी ने पूछा - "MP में रिकॉर्डतोड़ घोटाले, इन घोटालेबाजों के घर क्यों नहीं पहुंची ED, केवल विपक्षी नेता ही निशाने पर"

Last Updated : Oct 5, 2023, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details