नर्मदापुरम में गर्भवती महिला बंदी अस्पताल से हुई फरार, जाने फिर क्या हुआ.. Video.. - नर्मदापुरम में गर्भवती महिला बंदी हुई फरार
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिला अस्पताल से शुक्रवार देर शाम केंद्रीय जेल की महिला बंदी फरार हो गई. महिला करीब आठ माह की गर्भवती थी. महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. महिला बंदी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. सूचना पर तुरंत ही पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शहर में बाजार में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे में महिला कैद हुई भी हुई. जिसके आधार काफी मशक्कत के बाद देर रात महिला को बुदनी और नर्मदापुरम पुलिस ने पुनः गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर देर रात एडिशनल एसपी नर्मदापुर अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला बंदी 302 के मामले में विचाराधीन कैदी है. जिसे लाइन के दो पुलिस गार्डों के साथ उसे भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान वह पिछले दरवाजे से बिना बताए कहीं चली गई थी.महिला का पति भी पहले से ही जेल में है. लापरवाही करने वालो पर विवेचना कर जांच कर फैसला लिया जाएगा. (Narmadapuram pregnant woman prisoner escapes from hospital)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST
TAGGED:
know what happened then