1 अप्रैल को MP दौरे पर PM मोदी, चौकस हुई राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था - भोपाल में चौकस सुरक्षा व्यवस्था
भोपाल। राजधानी भोपाल में 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी तरह से हो चुकी है. वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते पूरे भोपाल शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भी पूरी तैयारियां कर ली है. प्रधानमंत्री सेना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं. इसी मौके पर वह प्रदेश और भोपाल के लोगों को पहली वंदे भारत ट्रेन जो कि राजधानी भोपाल से दिल्ली के लिए चलेगी, राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसको लेकर प्रधानमंत्री का काफिला हेलीकॉप्टर के माध्यम से नर्मदापुरम रोड के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में उतरेगा. वहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे. इसको लेकर उस ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री सेना के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर के समय हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से नर्मदापुरम रोड पर स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के खेल मैदान मैं उतरेंगे इसके लिए प्रशासन ने यहां पर तीन हेलीपैड का निर्माण किया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए अभी से यहां पर 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि क्योंकि यह खुला हुआ एरिया है. आसपास पेड़ पौधे और काफी जगह खुली हुई है, इसलिए उन्हें काफी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वाह करना है.