वन विभाग SDO के घर में सेंध, चोरों ने 50 हजार की नगदी सहित लाखों के जेवरात किए पार - एमपी हिंदी न्यूज
पन्ना।इन दिनों पवई में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि लगातार चोरियों को अंजाम दे रहे हैं. अभी कुछ दिन पूर्व नगर के वार्ड नंबर 10 में राम प्रताप मिश्रा के घर लाखों की चोरी की घटना सामने आई थी जिसका खुलासा पुलिस अभी नही कर पाई है. वहीं गुरुवार रात्रि वन विभाग की एसडीओ कल्पना तिवारी के निवास को चोरों ने निशाना बनाया. बताया जाता है कि कल्पना तिवारी अपने ग्राम हटा गई हुई थी. तभी रात्रि में सूने घर में चोर दाखिल हो गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शुक्रवार की सुबह जब वन विभाग के चौकीदार ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. जिसकी जानकारी उसने वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल को दी. सूचना पर एसडीओपी सौरव रत्नाकर, थाना प्रभारी डीके सिंह और डॉग स्क्वाड की टीम ने मौका मुआयना व पंचनामा कार्रवाई की. फरियादी कल्पना तिवारी ने बताया कि ''50,000 नगदी सहित सोने की अंगूठी व जेवरात चोरी गए हैं.'' अब सवाल उठता है कि जब शासकीय कर्मचारियों के बंगले सुरक्षित नहीं हैं तो भला आम इंसान के घर सुरक्षित कैसे रहेंगे.