पंडित प्रदीप मिश्रा की जबलपुर में अगले माह होने वाली शिव महापुराण कथा निरस्त
जबलपुर।संस्कारधानी में मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की शिव महापुराण कथा अब नहीं होगी. कथा की तैयारी लगभग 5 महीने से चल रही थी. यह आयोजन जबलपुर के ग्वारीघाट पर होना था. अब यह कथा निरस्त की गई है. इसको लेकर आयोजनकर्ता ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. कथा के मुख्य यजमान और आयोजक पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि 5 माह से उनके द्वारा कथा को लेकर तैयारियां की जा रही थीं. पर कलेक्टर द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति अभी तक नहीं मिली, जिसके कारण उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. कई बार उनका प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से आयोजन को लेकर बातचीत कर चुका. लेकिन इसके बाद भी 5 महीने में जिला प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई, जिसके कारण कथा को निरस्त करना पड़ रहा है.बता दें कि जबलपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 1 से 7 जून के बीच होने वाली थी. इस कथा के आयोजक पुरुषोत्तम तिवारी नगर निगम के रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री हैं और हाल ही में उन्होंने इंडियन पीपुल्स पार्टी के नाम का एक राजनीतिक दल भी बनाया है.