जंगल में अपना क्षेत्र बनाता नजर आया बाघ, अंदाज देखकर थम गई लोगों की सांसे, वीडियो हुआ वायरल - नर्मदापुरम लेटेस्ट न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 16, 2023, 1:28 PM IST
नर्मदापुरम।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से अद्भुत नजारे सामने आते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो बाघ का सामने आया है. एसटीआर के वन्य परिक्षेत्र कोर जोन में यह टाइगर अपनी अलग-अलग स्थान पर टेरिटरी बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है, कि कैसे एक टाइगर पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. साथ ही अपनी दुर्गंध से उसे पेड़ पर निशान छोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस अद्भुत नजारे को पर्यटकों ने अपने केमरे में कैद किया है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा अपने ऑफिशल पेज पर वीडियो को शेयर भी किया गया है. दरअसल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गेट अक्टूबर में खोले गए है, तभी से यहां पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पर्यटक अद्भुत नजारे देख रोमांचित महसूस कर रहे हैं.