Narayan Tripathi: विंध्य की 30 सीटो पर नारायण त्रिपाठी उतार सकते है अपनी पार्टी से प्रत्याशी, वीडियो जारी कर दिया दी जानकारी - मध्यप्रदेश चुनाव 2023
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 24, 2023, 11:06 PM IST
सतना।मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी मैहर जिला बनने के बाद 2 दिन के लिए मैहर आए. उसके बाद में वापस भोपाल चले गए. मैहर सतना जिले में कयास लगाए जा रहे थे कि नारायण त्रिपाठी चुनाव नहीं लड़ेंगे. जिस पर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विराम लगाते हुए वीडियो जारी कर कहा कि मेरी नजर मैहर सतना सहित विंध्य की 30 सीटों पर है. मैं सभी 30 सीटों पर प्रत्याशी के चयन के लिए भोपाल में हूं. नारायण त्रिपाठी ने अपनी विंध्य जनता पार्टी बनाई जिससे वो प्रत्याशी उतरने जा रहे है. नारायण त्रिपाठी ने वीडियो में कहा की किसी दल के साथ मुझे ना जोड़ा. मैं विंध्य निर्माण के लिए लगा हूं. मैं जल्द ही आप सबके बीच उपस्थित होऊंगा.