Shivpuri School Video Viral: शिक्षा के मंदिर में चल रही थी शिक्षकों की दारू मुर्गा पार्टी, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल तो... - liquor chicken party in shivpuri
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 30, 2023, 10:42 PM IST
शिवपुरी।जिले की कोलारस विधानसभा के ग्राम संनवारा के शासकीय स्कूल से दारू मुर्गा पार्टी कर रहे शिक्षकों का वीडियो वायरल हुआ है, फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद कोलारस बीआरसीसी मौके पहुंचे और उक्त स्कूल को सील कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय ग्राम सनवारा के स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने स्कूल से बच्चों की जल्दी छुट्टी कर दी थी, जब छुटटी की जानकारी बच्चों ने परिजनों को दी तो परिजन स्कूल पहुंचे. इस दौरान बच्चों के परिजनों ने स्कूल में चल रही दारू मुर्गा पार्टी का वीडियो बना लिया, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक शराब के नशे में है और अपने दो अन्य शिक्षकों के साथ दारू मुर्गा पार्टी कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, फिलहाल शिकायत के बाद कोलारस बीआरसीसी एच.एस. शर्मा के द्वारा स्कूल को सील करवा दिया गया है.