MP VYAPAM Scam 9 साल बाद 8 मुन्ना भाइयों को मिली 7 साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला
इंदौर। जिला कोर्ट ने परीक्षा में नकल के आरोपी 8 मुन्ना भाइयों को सजा सुनाई है. आरोपी 2013 में व्यापम की पशुपालन डिप्लोमा (MP VYAPAM Scam) की परीक्षा के दौरान इंदौर के होल्कर साइंस कॉलेज में दूसरे युवक की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर इन सभी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन था. परीक्षा के दौरान कक्षा में मौजूद एग्जामिनर द्वारा सभी आठ मुन्ना भाई को चिन्हित किया गया था. जिस पर मंगलवार को आरोप सिद्ध होने के बाद सभी को विशेष न्यायाधीश ने धारा 419 व 120B के तहत 7 साल के कारावास सहित अर्थदंड की सजा सुनाई है. मामले में अवनीश सिंह, अंकित सिंह ,इजाज, अनूप रामा, माखन सिंह, नलवाया व अमीर होलकर, सहित देवेंद्र को गिरफ्तार किया था. सभी अभ्यार्थियों पर आरोप था कि उन्होंने व्यापम द्वारा आयोजित पशुपालन डिप्लोमा में किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST