पोते संग मंत्रीजी की मस्ती, गोपाल भार्गव करने लगे टॉय बाइक की सवारी
सागर। शिवराज सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव अपने अलग अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. मंत्री पद की व्यस्तता से दूर अपने गृह नगर में उनके निराले अंदाज अक्सर देखते मिल जाते हैं. गोपाल भार्गव अपने गृह नगर में पिछले एक हफ्ते से भक्तमाल कथा का विशाल आयोजन करा रहे थे. सोमवार को कथा के समापन पर हफ्ते भर की व्यस्तता के बाद गोपाल भार्गव अपने पोते के साथ मस्ती करते नजर आए (Gopal Bhargava fun with grandson). गोपाल भार्गव के पोते आशुतोष अपने दादा को अपनी छोटी सी बाइक पर बैठाकर घुमाते दिखे. राजनीति और चुनावी साल में व्यस्तता के बाद भी गोपाल भार्गव कभी सलून पर चंपी कराते तो कभी पान की दुकान पर पान खाते नजर आ जाते हैं. उनका इसी अंदाज को उनकी लगातार जीत का फॉर्मूला माना जाता है. उनके करीबी लोग कहते हैं कि सरल सहज जीवन के चलते ही 1985 से वह रहली विधानसभा से अजेय बने हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST