MP Panna : धनतेरस पर चमकी 8 किसानों की किस्मत, खदान से मिला 4.69 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा
बेशकीमती हीरों के लिए देश व दुनिया में विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शुक्रवार को धनतेरस से एक दिन पहले 8 किसानों के यहां धन की वर्षा हुई. इन किसानों को निजी भूमि से क्वालिटी का चमचमाता हुआ 4.69 कैरेट का हीरा मिला, जिसे किसानों ने जिला कार्यालय में जमा किया है. हीरे की अनुमानित कीमत 15 लाख के करीब आंकी जा रही है. इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. बता दें कि प्रमोद राय ने अपने अन्य साथियों के साथ जरुआपुर की निजी भूमि में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी. जिसे 5 महीने की कड़ी मेहनत के बाद शुक्रवार को 4.69 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला. (Diamond found panna mine) (luck shines on Dhanteras) (8 farmers found diamond)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST