लाडली बहना योजना का शुभारंभ, मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह बोले- महिलाएं बनेंगी स्वावलंबी - Ladli Bahna scheme Launch
पन्ना। सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर के टॉउन हाल में कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिती में हुआ. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा की और कहा कि, योजना से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास है. उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ एवं पोषण स्तर पर इसका प्रभाव पड़ेगा. बहनें आर्थिक रूप से अधिक स्वावलंबी बनेगी. उन्होंने सभी महिलाओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की. पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि योजना के शुभारंभ को लेकर महिलाओं में उत्साह है.