MP Flood: बड़वानी में उफनती नदी में तिनके की तरह बही ट्रैक्टर-ट्राली, देखिए बेनी नदी का ये Video
बड़वानी। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. जिसके चलते कई जिलों के गांवों में नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसा ही एक वीडियो बड़वानी जिले से सामने आया है. जहां बेनी नदी के उफान में एक ट्रैक्टर-ट्राली तिनके की तरह बहता चला गया. मामला पाटी क्षेत्र के देरवालिया गांव का है, जहां बेनी नदी में भारी उफान के चलते अचानक जलस्तर बढ़ गया. देखते ही देखते नदी की धार में एक ट्रैक्टर-ट्राली समेत एक अन्य ट्राली बह गई. हालांकि, गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर सुसतीखेड़ा निवासी मांगीलाल पटेल व ट्राली रूपा की बताई जा रही है. जो कि देरवालिया की बेनी नदी में रेत भरने के लिए गया था. नदी में रेत भरने के दौरान अचानक बारिश का पानी आ गया और जलस्तर बढ़ गया. इस दौरान पानी के तेज बहाव को देख मजदूर तो भाग गए, लेकिन चालक ट्रैक्टर स्टार्ट कर निकालने की कोशिश कर ही रहा था कि बहाव तेज होने से वह ऐसा करने में नाकामयाब रहा. लिहाजा चालक भी जान बचाकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पानी के तेज बहाव में देखते ही देखते ट्रैक्टर-ट्राली और एक अन्य ट्राली बहती चली गई.