MP Election 2023: एमपी में चुनाव के अलग-अलग रंग, बुरहानपुर में कोई गधा तो कोई बैलगाड़ी पर बैठकर गया नामांकन भरने - बुरहानपुर न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 26, 2023, 3:02 PM IST
बुरहानपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही एमपी चुनावी रंग में रंगता जा रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा बुरहानपुर में देखने मिला. जहां गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनीस, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ठाकुर सहित निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान और प्रियांक सिंह ठाकुर ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा कराया. सबसे दिलचस्प बात यह देखने को मिली कि प्रियांक सिंह ठाकुर गधे पर बैठकर रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. वहीं ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा बैलगाड़ी से अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. इससे पहले सुरेंद्र सिंह के समर्थक इकट्ठा हुए, यहां से रैली निकाली गई. उन्होंने ठाकुर शिवकुमार सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नामांकन पत्र भरा. इधर हिंदूवादी नेता प्रियंक सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म जमा कराने के लिए गधे पर बैठकर रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद का शिकार हैं और जनता को गधा बना रहे हैं. इसलिए उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे,