मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

MP Education System Fail: सिंगरौली से शिक्षा के मंदिर की शर्मनाक तस्वीर, मिड डे मील खाने के बाद बर्तन धोने को मजबूर बच्चे - सिंगरौली से शिक्षा के मंदिर की शर्मनाक तस्वीर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 10:41 AM IST

सिंगरौली।मध्यप्रदेश सरकार के खजाने में इंदौर के बाद सबसे ज्यादा खजाने भरने वाले जिले सिंगरौली के शासकीय प्राथमिक स्कूल से शिक्षा को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां बच्चों के हाथों में किताबों की जगह बर्तन नजर आ रहे हैं. इन बच्चों को भोजन करने के बाद खुद ही अपने बर्तन धुलने पड़ते हैं. खास बात ये है कि मध्यप्रदेश में इस तरह के कई मामले पहले भी आ चुकें है, लेकिन फिर भी ये लापरवाही बंद होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे मामलों पर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जा रहा है, ऐसे ही सिंगरौली के इस सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को खुद ही बर्तन धोने पड़ते हैं. दरअसल यह मामला सिंगरौली के शासकीय प्राथमिक स्कूल हर्रा वीरान का है, जहां गांव में शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूल आने वाले बच्चों को नियमित रूप से मिड-डे मील आहार तो मिल रहा है, लेकिन कहीं इसमें कीड़े निकल रहे हैं, तो कहीं पर इन नौनिहालों से बर्तन धुलवाए जा रहे हैं. सरकार नारा दे रही है कि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया, लेकिन जिले के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील खाने के बाद नौनिहाल बर्तन धोने को मजबूर हैं. फिलहाल इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि, मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details