MP Betul:बारात में डांस के दौरान हादसा, ऊपर घोड़ा और नीचे दूल्हे राजा,VIDEO वायरल - VIDEO वायरल
बैतूल।जिले के मुलताई तहसील के टेमझिरा गांव में बारात के दौरान हादसा हो गया. यह घटना एक सप्ताह पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्राम टेमझिरा में देवडोंगरी से बारात आई हुई थी. बारात बैंड बाजे के साथ निकली. दूल्हा घोड़े पर बैठा हुआ था. बैंड बाजे के साथ बाराती नाच रहे थे. इसी दौरान घोड़े वाले ने घोड़े को नचाना शुरू कर दिया. घोड़े पर बैठे दूल्हा भी झूम रहा था. इस दौरान दूल्हे का कई बार संतुलन बिगड़ा लेकिन घोड़े का नचाना बंद नहीं किया गया. कुछ ही देर में दूल्हा घोड़े से नीचे गिर गया और उसके ऊपर घोड़ा भी गिर गया. घोड़े ने दूल्हे को पूरी तरह दबा दिया. यह देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई. बाराती दूल्हे की तरफ दौड़े और उसे उठाया. राहत की बात यह रही कि दूल्हे को हल्की चोट आई.