मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सैलून पर जब विधायक करने लगे चंपी

ETV Bharat / videos

सैलून पर जब विधायक करने लगे चंपी, ग्राहक ने भी लिया मसाज का आनंद Video - बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया

By

Published : Mar 12, 2023, 7:38 PM IST

सिवनी। जिले के बरघाट के एक सैलून का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया चेयर में बैठे युवक के सिर पर स्प्रे से पानी डालते हैं और फिर चंपी करते हुए शोल्डर मसाज भी देते हैं. ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवक भी आराम से मुस्कुराते हुए चंपी करवा रहा है. साथ ही आसपास के लोग वीडियो बना रहे हैं और खूब मजे ले रहे है. वीडियो 4 दिन पुराना है जब कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत विधायक अर्जुन सिंह बरघाट के आष्टा गांव के दौरे पर थे, तभी विधायक सैलून पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से बात करते हुए कुर्सी में बैठे युवक की चंपी कर दी, किसी ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.जो अब सुर्खियों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details