मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सांसद विवेक तन्खा का बयान, इंडिया और भारत में कोई अंतर नहीं, बड़े नेता को बुलाकर भाषण दिलाने से समस्या नहीं होगी हल - विवेक तन्खा का शिवराज सरकार पर तंज

🎬 Watch Now: Feature Video

सांसद विवेक तन्खा का बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 11:02 AM IST

मंडला। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाहुल्य आदिवासी जिला मंडला में भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. नेता अपने-अपने तरीके से मंडला के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शिवराज चौहान का मंडला आना हुआ था, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा का मंडला में अल्प प्रवास हुआ. जहां कांग्रेस के कार्यकार्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. मीडिया से बातचीत में विवेक तन्खा ने इंडिया और भारत के विषय में बताया कि संविधान के आर्टिकल 1 में उल्लेख है कि '' इंडिया और भारत में कोई अंतर नहीं है.'' G20 के बारे में उन्होंने कहा कि ''G20 में विपक्ष को ना बुलाना भाजपा की विकृत मानसिकता को उजागर करता है.'' केंद्रीय गृह मंत्री के मंडला दौरे पर भी तंज कसते हुए राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि ''प्रदेश की समस्या का प्रदेश के लोग ही समाधान करेंगे. केंद्र से किसी बड़े नेता को बुलाकर भाषण दिलाने से किसी समस्या का हल नहीं होगा, ये सब भाजपा की शिवराज सरकार की विफलता दर्शाती है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details